आगरा में ब्लॉगर रितिका मामले में एबीपी गंगा आज कई चौंकाने वाले खुलासे करने जा रहा है....रितिका ने पुलिस को बता दिया था कि उसकी हत्या हो सकती है...पुलिस को उसने चार नाम बताए...दो अज्ञात लोगों से भी जान का खतरा बताया था...नाम पता खानदान सब बताया था...लेकिन पुलिस शिकायत पत्र लेकर बैठी रही ...परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ नहीं किया...